गए थे हनीमून मनाने, हुआ हादसा कि सोना पड़ा अजनबियों के बीच

गए थे हनीमून मनाने, हुआ हादसा कि सोना पड़ा अजनबियों के बीच
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। हंसी खुशी के बीच परिस्थितियां कई बार ऐसा व्यवधान डाल देती है कि इंसान को बैठे बिठाये अनेक दुश्वारियों का सामना करना पड जाता है। हंसी खुशी के बीच सैर सपाटा करने के लिए हनीमून मनाने गए लोगों को एक दूसरे से जुदा होते हुए तकरीबन 10 दिनों तक अलग रहना पड़ जाता है। हनीमून मनाने के लिए गए एक जोड़े के बीच में कोरोना ने ऐसा खलल डाला कि पति और पत्नी को अलग-अलग रहने को मजबूर होना पड़ा। हनीमून मनाने गई जोड़ी की लड़की के आगे तो ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न हुई कि उसे अजनबियों के बीच सोने को मजबूर होना पड़ा।

दरअसल ब्रिटेन के वेस्ट लंदन में 27 वर्षीय एमी की शादी 33 साल के एल्बर्टों के साथ धूमधाम से हुई। शादी के बाद विवाहित जोड़े ने अपना हनीमून बाहर मनाने का प्लान बनाया और वह हनीमून मनाने के लिए आयरलैंड के बारबाडोस पहुंच गए। लंदन में पहुंचते ही दोनों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया। जिसके चलते दोनों को आगे जाने की इजाजत मिल गई। अनुमति मिलते ही दोनों युवक युवती वहां से अपनी मंजिल की तरफ निकल गये। लेकिन नियती ने तो कुछ और होना की तय कर रखा था। इस विवाहित जोड़े के सामने उस समय दुश्वारियां खड़ी हो गई जब ब्रिजटाउन एयरपोर्ट पहुंचते ही दोनों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट में एल्बर्टाे का टेस्ट तो नेगेटिव आ गया लेकिन उसकी पत्नी एमी का टेस्ट कोरोना पॉजिटिव आ गया। यह बात सुनते ही दोनों पति-पत्नी के होश उड़ गए। अधिकारियों ने तुरंत ही अल्बर्टाे की पत्नी एमी को एक सरकारी आइसोलेशन सेंटर में भिजवा दिया और अगले 10 दिनों तक उसे वहीं पर रहने के लिए कहा गया। उधर एल्बर्टों ने किसी तरह रहने के लिए ब्रिजटाउन में होटल का जुगाड़ तो कर लिया, लेकिन वहां पर उसे अकेले ही रहने को मजबूर होना पड़ा।

Next Story
epmty
epmty
Top