Watch Video ~ पन्ना टाईगर रिजर्व को मिला अंतरराष्ट्रीय गौरव

Watch Video ~ पन्ना टाईगर रिजर्व को मिला अंतरराष्ट्रीय गौरव

पन्ना मध्यप्रदेश के पन्ना में बाघ पुनर्स्थापना योजना में पन्ना टाईगर रिर्जव की नैसर्गिक खूबियों को अंतरराष्ट्रीय क्षितिज में स्थापित कर गौरव बढ़ाने वाली घोषणा यूनेस्को ने की है ।


मध्यप्रदेश के पन्ना में बाघ पुनर्स्थापना योजना में पन्ना टाईगर रिर्जव को यूनेस्को ने 12वें बायोस्फीयर रिजर्व के रूप में चिन्हित किया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार पन्ना की नैसर्गिक खूबियों को अंतरराष्ट्रीय क्षितिज में स्थापित कर गौरव बढ़ाने वाली यह घोषणा बुधवार को की गई थी। यूनेस्को वर्ल्ड नेटवर्क आफ बायोस्फीयर रिजर्व में पन्ना को जोड़े जाने की खबर से प्रकृति, पर्यावरण और वन्यजीव प्रेमी आल्हादित हैं।

बाघ संरक्षण में अहम योगदान देने वाले सेवानिवृत्त वन अधिकारी आर श्रीनिवास मूर्ति ने इस अनूठी उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए पन्ना वासियों को बधाई दी है।

विंध्य पर्वत श्रंखला में स्थित पन्ना के खूबसूरत जंगल और वादियां किसी चमत्कार से कम नहीं हैं। यहां की भौगोलिक संरचना, जैव विविधता व प्राकृतिक सौंदर्य मंत्रमुग्ध कर देने वाला है। इस अनमोल प्राकृतिक धरोहर को पन्ना के लोगों ने विपरीत परिस्थितियों और आर्थिक पिछड़ेपन के बावजूद भी काफी हद तक सहेज व संभालकर रखा है।

Next Story
epmty
epmty
Top