8 बार लगवाई वैक्सीन- नौंवी डोज लेने पहुंचा तो पकड़ा गया
नई दिल्ली। कोरोना ने अपना पूरी दुनिया में जलवा दिखा दिया था, जिसके बाद देशों में पांबदियां भी लगा दी गई थी। कोरोना वैक्सीन की लोग पहली और दूसरी डोज लगवा रहे हैं, लेकिन एक व्यक्ति ने आठ बार वैक्सीन लगवाने के बाद नौवीं बार फिर पहुंच गया। इस बार युवक पकड़ा गया।
प्राप्त समाचार के मुताबिक बेल्जियम के शॉर्लरॉलय शहर में एक युवक उन लोगों से सम्पर्क करता था, जो बिना वैक्सीन लगाये ही अपना सर्टिफिकेट बनवाना चाहता था। इसके बदले में युवक पैसे लेता था। पैसों के बदले में युवक उन लोगों से पैसे लेकर उनके बदले खुद ही वैक्सीन लगवाने के लिये चला जाता था, जिससे वह वैक्सीन को सर्टिफिकेट उन्हें दे सके। जब यह युवक नौवीं बार वैक्सीन लगवाने के लिये पहुंचा तो उसके आधार पर हेल्थ वर्क्स उसे पहचान गये। उन्होंने युवक को पकड़कर पुलिस को दे दिया। युवक ने वास्तव में ही आठ डोज ले ली थी। युवक को जब लैब में भेजा गया और उसकी जांच की गई तो वह नॉर्मल पाया गया। आठ बार वैक्सीन की डोज लेने के बाद युवक के कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ। इस मामले की जांच की जा रही है।