रूसी सेना को यूक्रेन की कड़ी टक्कर- टॉप जनरल मार गिराया

रूसी सेना को यूक्रेन की कड़ी टक्कर- टॉप जनरल मार गिराया

नई दिल्ली। यूक्रेन के ऊपर रूसी सैनिकों का हमला चौथे दिन भी लगातार जारी है। आमने सामने की लड़ाई में कीव के बाहर यूक्रेन की सेना ने रूसी सैनिकों को कड़ी टक्कर देते हुए रूस की तरफ से लड़ रहे चेचेन स्पेशल फोर्स के टॉप जनरल को मार गिराया है। बताया जा रहा है रूसी हमले में एक 7 साल की बच्ची समेत छह नागरिकों की मौत हो गई है।


रविवार को यूक्रेन के साथ हो रही रूस की लड़ाई में राजधानी कीव समेत यूक्रेन के तीन अहम शहरों में रूसी सेना को यूक्रेन की फौज पिछले 24 घंटे से सीधी टक्कर दे रही है। बताया जा रहा है कि रूसी सैनिकों ने खार्कीव में गैस पाइपलाइन को उड़ा दिया है। उधर बर्सिलकीव में हुई गोलीबारी से पेट्रोलियम बेस में आग लग गई है। कीव के बाहर यूक्रेन की ओर से रूसी सेना को कड़ी टक्कर दी जा रही है। यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस की तरफ से लड़ रहे चेचेन स्पेशल फोर्स के टॉप जनरल को उसके सैनिकों ने मार गिराया है। यूक्रेन के लोकल मीडिया ने वहां के गवर्नर डमित्री जेहिवित्स्की के हवाले से जानकारी देते हुए बताया है कि समीओब्लास्ट के ओखत्यर्का में रूसी हमले की चपेट में आकर एक 7 साल की बच्ची समय 6 नागरिकों की मौत हो गई है। उधर फेसबुक की पैरंट कंपनी मेटा ने सभी रूसी मीडिया आउटलेट के एडवरटाइजमेंट को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर प्रतिबंधित कर दिया है। वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब में भी रूसी स्टेट मीडिया आउटलेट आरटी समेत कई चैनलों पर बैन लगा दिया है। रूस में यूक्रेन पर हमले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे 3000 से भी ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।

epmty
epmty
Top