धमाकों से दहला यूक्रेन-रूसी विमान को मार गिराया-3 तरफ से हमला
नई दिल्ली। लंबे तनाव के बाद आज सवेरे यूक्रेन के ऊपर रूस की ओर से हमला बोल दिया गया है। इस हमले का यूक्रेन की ओर से भी करारा जवाब दिया गया है, जिसके चलते रूस के एक फाइटर विमान को यूक्रेन के सैनिकों ने मार गिराया है। युद्ध के चलते फिलहाल कीव एयरपोर्ट को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है।
बृहस्पतिवार को रूस की ओर से किए गए हमले का यूक्रेन की ओर से जवाब दिया गया है। यूक्रेन के सैनिकों ने एक फाइटर जेट को मार गिराया है। यूक्रेन का कहना है कि हम रूस के हमले का जवाब देंगे और इस जंग में जीत हासिल करेंगे। यूक्रेन ने कहा है कि यह वही वक्त है जब पूरी दुनिया को रूस को जवाब देना चाहिए और उसे युद्ध से रोकना चाहिए। थोड़ी देर बाद यूक्रेन की ओर से एक और बयान जारी किया गया है जिसमें यूक्रेन ने कहा है कि हमारे ऊपर तीन तरफ से हमला किया गया है।
रूस, बेलारूस एवं क्रीमिया बॉर्डर की ओर से यूक्रेन पर मिसाइलों से हमला किया जा रहा है। उधर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नेशनल टेलीविजन पर हमले का ऐलान करते हुए धमकाने वाले अंदाज में कहा है कि रूस एवं यूक्रेन के बीच यदि किसी ने भी दखल दिया तो अंजाम बहुत ही बुरा होगा। निश्चित ही उनका इशारा अमेरिका एवं नाटो सेनाओं की तरफ था। इस बयान के तुरंत बाद रूसी सेना की ओर से यूक्रेन की राजधानी कीव के ऊपर बैलिस्टिक मिसाइल से हमले किए गए हैं।