यूक्रेन-रूस के बीच शांति वार्ता, नहीं निकला कोई हल

यूक्रेन-रूस के बीच शांति वार्ता, नहीं निकला कोई हल

अंकारा। रूस और यूक्रेन के बीच गुरुवार को शांति वार्ता हुई, जिसमें मानवीय गलियारे और संघर्षविराम जैसे मुद्दों पर कोई बात नहीं बनी।

इस संक्षिप्त बैठक के बाद आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यूक्रेनी विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा कि मारियुपोल से लोगों को निकालने के लिए उन्होंने मानवीय गलियारे का निर्माण किए जाने का मुद्दा उठाया था, लेकिन दुर्भाग्यवश मंत्री लावरोव इस पर हांमी भरने की स्थिति में नहीं रहे।

उन्होंने कहा कि मानवीय मुद्दों को सुलझाने के लिए 24 घंटे युद्धविराम करने की बात को भी दोहराया गया। हालांकि इस पर भी बात नहीं बनी। इस स्थिति में श्री कुलेबा को ऐसा लगा कि शायद रूस में इन विषयों पर फैसला कोई और करता है।

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेनी विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा कि यूक्रेनी पक्ष ने जमीनी स्तर पर मानवीय मुद्दों को सुलझाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहने पर अपनी सहमति जताई। इसके अलावा, यूक्रेनी विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा समाधान के लिए आगे भी इस तरह की बैठक में शामिल होने पर राजी हुए।

इस बीच, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने दावा किया कि उनके देश ने अपने पड़ोसी (यूक्रेन) पर कोई हमला नहीं किया है।

सीएनएन के मुताबिक, लावरोव ने कहा कि रूस का अन्य किसी देश पर हमला करने का कोई इरादा नहीं है। इसके साथ ही यूक्रेन में मौजूदा स्थिति को रूसी संघ के लिए सीधे तौर पर खतरा बताया।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top