भयानक जंग के बीच रूस के खिलाफ इंटरनेशनल कोर्ट पहुंचा यूक्रेन

भयानक जंग के बीच रूस के खिलाफ इंटरनेशनल कोर्ट पहुंचा यूक्रेन

कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार को कहा कि यूक्रेन ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में रूस के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।

राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा,'यूक्रेन ने रूस के खिलाफ आईसीजे में आवेदन दिया है। रूस को इस कार्रवाई के लिए उत्तरदायी ठहराया जाना चाहिए।' उन्होंने कहा, "हम जल्द से जल्द रूस की सैन्य कार्रवाई पर तुरंत रोक लगाने का आदेश देने वाले निर्णय का अनुरोध करते हैं और उम्मीद है कि अगले सप्ताह से इस पर सुनवाई शुरू हो जाएगी।'

उल्लेखनीय है कि रूसी सैनिकों ने 24 फरवरी को यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई शुरू की थी, जिसमें अभी तक 200 से अधिक नागरिकों की मौत हो चुकी है। साथ ही मिसाइल, हेलिकॉप्टर, टैंक और जहाजों के हमलों से यूक्रेन के कई शहर और गांव तबाह हो चुके हैं। राजधानी कीव तथा दूसरे सबसे बड़े शहर खारकिव में भी रूसी सैनिक हमला कर रहे हैं।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top