मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादी

मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादी
  • whatsapp
  • Telegram

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के हसनपोरा क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आंतकवादियों के बीच मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन अल बद्र के दो स्थानीय आतंकवादी मारे गए हैं।

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि कुलगाम के हसनपोरा गांव में रविवार शाम को आतंकवादियों के खिलाफ एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा," तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के जवानों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन अल बद्र के दो स्थानीय आतंकवादी मारे गए। "

मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान अरिगम पुलवामा के रहने वाले इमाद वानी और दूसरे की पहचान हसनपोरा कुलगाम के रहने वाले राशिद ठोकेर के रूप में हुई है।

अधिकारी ने कहा," वे सुरक्षा बलों और आम नागरिकों पर हमला करने और कई अन्य आतंकवादी गतिविधियों में शामिल थे। इसके अलावा, वानी 19 नवंबर, 2021 को पुलवामा में पुलिसकर्मी मुश्ताक वागे पर हमले की वारदात में शामिल था, जिसमें वह (श्री बागे) गंभीर रूप से घायल हो गये थे। "

उन्होंने जानकारी दी, " ठोकेर आतंकवादी संगठन में शामिल होने से पहले उनके सहयोगी के रूप में काम करता था। वह चित्रग्राम में एक नागरिक पर हमला करने की वारदात में भी शामिल था, जिसमें नागरिक गंभीर रूप से घायल हुआ था।" पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

उल्लेखनीय है कि कश्मीर में पिछले कुछ सप्ताह में मुठभेड़ की घटनायें काफी बढ़ी हैं। इस साल लश्कर-ए-तैयबा तथा जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष कमांडरों के साथ 13 आतंकवादी मारे गए हैं।




Next Story
epmty
epmty
Top