टीकाकरण के बाद दो लोगों की मौत- एएनएसएम

टीकाकरण के बाद दो लोगों की मौत- एएनएसएम

पेरिस। फ्रांस की नेशनल एजेंसी फॉर मेडिसिन एंड हेल्थ प्रोडक्ट सेफ्टी (एएनएसएम) ने कहा कि 19 मार्च से 25 मार्च के बीच एस्ट्राज़ेनेका वैक्सीन का टीका लगवाने वालों में से दो लोगों की मौत हो हुई है।

एएनएसएम ने कहा कि इस अवधि में खून के थक्के जमने के तीन मामले सामने आए थे जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई है।

उन्होंने कहा कि फ्रांस में टीकाकरण अभियान की शुरुआत से एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के उपयोग के बाद 12 ऐसे मामले दर्ज किए हैं, जिनमें से चार लोगों की मौत हो चुकी हैं। कई यूरोपीय देशों ने खून के थक्के जमने की रिपोर्टे मिलने के बाद से मार्च के मध्य में ही एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के उपयोग पर रोक लगा दी थी। हालांकि टीकाकरण और खून के थक्के जमने के बीच कोई सीधा संबंध नहीं मिला है। जनता में टीके के प्रति विश्वास बहाल करने के लिए यूरोपीय संघ के देशों के कई नेताओं ने एस्ट्राजेनेका का टीका लगवाया है।





Next Story
epmty
epmty
Top