ट्रूडो ने फिर उगला हिंदुओं के खिलाफ जहर- स्वास्तिक को बताया...
नई दिल्ली। कुत्ते की पूंछ की तरह कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की आदत सीधी नहीं हो रही है। भारत विरोधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हुए अब ट्रूडो ने नया विवाद उत्पन्न करते हुए हिंदुओं के स्वास्तिक चिन्ह को नफरत फैलाने वाला करार दे दिया है।
रविवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत के साथ चल रही तनातनी को और अधिक हवा देते हुए ताजा विवाद उत्पन्न कर दिया है। मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए उन्होंने हिंदुओं के स्वास्तिक चिन्ह को नफरत फैलाने वाला करार देते हुए लिखा है कि वह नफरत फैलाने वाले चिन्हो को संसद के पास प्रदर्शित करने की इजाजत नहीं दे सकते हैं।
रविवार को किये ट्वीट में ट्रूडो ने लिखा है कि जब हम घृणित भाषा और कल्पना देखे या सुनते हैं तो हमें इसकी निंदा करनी चाहिये। पार्लियामेंट हिल पर किसी व्यक्ति द्वारा स्वास्तिक का प्रदर्शन अस्वीकार्य है।
उन्होंने कहा है कि कनाडाई लोगों को शांतिपूर्वक इकट्ठा होने का अधिकार है, लेकिन हम यहूदी विरोधी भावना, इस्लामोफोबिया या किसी भी प्रकार की नफरत को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं।