आतंकियों पर आफत- एयर स्ट्राइक में ISIS का आतंकी अबू खतीजा ढेर

नई दिल्ली। आतंकी संगठन ISIS के लीडर अबू खदीजा को अमेरिकी सेना ने एयर स्ट्राइक में ढेर कर दिया है। इराक के अल अनबर इलाके में आतंकी अबू खदीजा को गाड़ी समेत एयर स्ट्राइक में उड़ा दिया गया है।
इराक के अल अनबर इलाके में अमेरिकी सेना की ओर से अंजाम दिए गए एयर स्ट्राइक ऑपरेशन में आतंकी संगठन आईएसआईएस के लीडर अबू खदीजा को देर कर दिया गया है। गाड़ी समेत एयर स्ट्राइक में उड़ाए गए आतंकी खदीजा के साथ एक और आतंकी मारा गया है।
अमेरिकी सेना की ओर से इराक की सेना के साथ मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन में दो आतंकियों को गाड़ी समेत उड़ाने का यह बड़ा कारनामा अंजाम दिया गया है। एयर स्ट्राइक के बाद दोनों सेनाओं ने हमले के स्थान पर पहुंच कर मौत का निवाला बने दोनों आतंकियों की लाश भी बरामद कर ली है।
घटना के दौरान दोनों आतंकवादी आत्मघाती जैकेट पहने हुए थे, लेकिन उनमें विस्फोट नहीं हो पाया था। दोनों आतंकियों के पास से कई विनाशक हथियार भी बरामद हुए हैं।