गोलीबारी में तीन सरकारी अधिकारियों की मौत

गोलीबारी में तीन सरकारी अधिकारियों की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत में सोमवार को हुई गोलीबारी में सीमा शुल्क विभाग के तीन अधिकारी मारे गये।

पुलिस सूत्रों ने गुमनामी के शर्त पर शिन्हुआ को बताया कि तीनों अधिकारी कार से कहीं जा रहे थे तभी प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले के दाराबान इलाके में अज्ञात बदमाशों ने वाहन पर गोलीबारी शुरू कर दी। दो सीमा शुल्क अधिकारियों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य ने अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ दिया।

इस घटना के बाद पुलिस, सुरक्षा बल और बचाव कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। सभी शवों को डेरा इस्माइल खान के जिला मुख्यालय अस्पताल में भेज दिया गया।

सभी हमलावर घटना को अंजाम देने के तुरंत बाद फरार हो गये। पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज कर हमलावरों को पकड़ने के लिए आस-पास के इलाकों में तलाश अभियान शुरू किया है।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री महमूद खान ने सरकारी अधिकारियों की हत्या की निंदा की है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

वार्ता/शिन्हुआ

Next Story
epmty
epmty
Top