भारतीय सीमा में घुसपैठ करते तीन विदेशी नागरिक गिरफ्तार

शिलांग । मेघालय में पुलिस ने पड़ोसी देश बंगलादेश के रास्ते अवैध तरीके भारतीय क्षेत्र में घुसे तीन नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने ट्वीट कर सोमवार को यह जानकारी दी। सहायक पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) जी.के. इयांगराई ने कहा, "पुलिस ने अमलारेम उप- मंडल के थलुमिवी में एक मारूति अल्टो 800 कार को रोका और जब उसकी तलाशी ली, तो उसमें तीन नाइजीरियाई नागरिक सवार थे, जिनके बिना किसी वैध दस्तावेज के बंगलादेश से भारतीय सीमा में प्रवेश करने का शक था। "
West Jaintia Hills Police on the 7th Sept 2020 intercepted a Maruti Alto 800 at Thlumiwi under Amlarem Sub-Division and while checking found that the occupants of the vehicle were 3 Nigerian nationals who were suspected to have entered from Bangladesh without any valid documents. pic.twitter.com/6rGuFqYe9U
— Meghalaya Police (@MeghalayaPolice) September 8, 2020
उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए नाइजीरियाई नागरिकों से पूछताछ अभी भी जारी है। साथ ही इन लोगों को भारतीय सीमा में प्रवेश करने में सहायता पहुंचाने के संदेश में तीन भारतीय नागरिकों से भी पूछताछ की जा रही है। इस बारे में शीर्ष अधिकारियों को जानकारी दे दी गयी है।