हाईस्कूल के पास हुए तीन धमाके-20 से भी ज्यादा लोगों की मौत की आशंका

हाईस्कूल के पास हुए तीन धमाके-20 से भी ज्यादा लोगों की मौत की आशंका

नई दिल्ली। काबुल के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित हाईस्कूल के पास हुए तीन सिलसिलेवार धमाकों में मरने वालों की संख्या 20 से भी ज्यादा तक जा पहुंची है। सिलसिलेवार धमाके उस समय किए गए हैं जब स्कूली बच्चे कक्षा में पढ़ाई करने के लिए जा रहे थे। आंतरिक मंत्रालय की ओर से हाईस्कूल के पास हुए विस्फोट की पुष्टि करते हुए कहा गया है कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और समूचे विवरण को बाद में साझा किया जाएगा।

मंगलवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित अब्दुल रहीम शाहिद हाई स्कूल के पास सिलसिलेवार तीन धमाके किए गए हैं। अंतरराष्ट्रीय मीडिया के मुताबिक सिलसिलेवार हुए इन तीन धमाकों में मरने वालों की संख्या 20 के पार तक चली गई है। काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद की ओर से ट्विटर पर कहा गया है कि विस्फोट अब्दुल रहीम शाहिद हाई स्कूल में हुआ है और हमारे कई शिया भाई विस्फोट की चपेट में आकर हताहत हुए हैं।

ट्वीट में कहा गया है कि काबुल के दश्तबारची स्थित एक स्कूल में आत्मघाती हमलावर की ओर से यह हमला किया गया है। उन्होंने लिखा है कि विस्फोट अब्दुल रहीम शाहिद स्कूल के मुख्य दरवाजे पर हुआ है। जहां घटना के समय छात्रों की भीड़ इकट्ठा थी।

एक शिक्षक ने बताया है कि अचानक हुए हमले में कई लोगों की जान चली जाने की आशंका है।

Next Story
epmty
epmty
Top