मेडिकल की पढ़ाई करने गई इस जिले की तीन बेटियां यूक्रेन में फंसी
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले की तीन बेटियां यूक्रेन व रुस के बीच चल रहे युद्ध के बीच फंसी हुई है।
कलेक्टर अरविंद दुबे ने बताया कि प्रशासन इस मामले में गंभीर है। उन्होंने बताया कि वह बेटियों के परिजनों से संपर्क में बने हुए है। यूक्रेन में फंसी सभी बेटियां वहां मेडिकल की पढ़ायी कर रही है। बताया गया कि यहां के उदयपुरा की रहने वाली शची शर्मा ने यूक्रेन से देर रात फोन पर बातचीत में भारत सरकार से घर पहुंचाने की गुहार लगाई है। सुश्री शची शर्मा यूक्रेन के पेरिमुआ के खारकीय अंडरग्राउंड मेट्रो में फंसी हुई है। इसी तरह रायसेन जिले के बरेली की शिवी एवं अंशी सहित तीन छात्राएं यूक्रेन में फंसी हैं।
Next Story
epmty
epmty