फिर दोहराया टाइटैनिक जैसा हादसा, सागर में डूबा एक और जहाज

फिर दोहराया टाइटैनिक जैसा हादसा, सागर में डूबा एक और जहाज
  • whatsapp
  • Telegram

मॉस्को। रूस के ओनेगा जहाज नोवाया जेम्लिया द्वीप समूह के पास बारेंट्स सागर में डूब गया है। इसमें सवार 18 लोगों में से दो को बचा लिया गया जबकि 17 अन्य लापता हैं।

रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि प्रारंभिक अनुमानों के अनुसार यह घटना जहाज के बर्फ से टकराने के कारण हुई।


मंत्रालय ने एक बयान में कहा, " जहाज पर 19 लोग सवार थे जिनमें से दो को बचा लिया गया है।"

अंतिम समाचार मिलने तक बचाव और राहत कार्य जारी था।

Next Story
epmty
epmty
Top