महिला ने व्हाट्सएप पर किये ऐसे मैसेज- अदालत ने सुना दी मौत की सजा

महिला ने व्हाट्सएप पर किये ऐसे मैसेज- अदालत ने सुना दी मौत की सजा
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। व्हाट्सएप, फेसबुक विभिन्न एप के माध्यम से लोग एक-दूसरे पर मैसेज करते हैं। एक महिला ने अपने दोस्त को ऐसे मैसेज कर दिये कि महिला को अदालत ने मौत की सजा सुना दी।

मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की एक महिला ने वर्ष 2020 में अपने दोस्त फारूक को गुस्से में ईशनिंदा भरे मैसेज व्हाट्सएप कर दिये। इसके बाद फारूक ने महिला अनिका को मैसेज डिलीट करने के साथ ही माफी मांगने के लिये कहा था। मैसेज डिलीट और माफी ना मांगने के बाद फारूक ने अनिका के विरूद्ध पुलिस को शिकायत कर दी। फारूक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर अनिका को अरेस्ट कर लिया। इसके बाद यह मामला तूल पकड़ गया और रावलपिंडी कोर्ट पहुंच गया, जिसके बाद महिला को अदालत ने मौत की सजा सुना दी। बताया जा रहा है कि महिला के विरूद्ध पैंगबर मौहम्मद साहब की अवमानना, इस्लाम का अपमान और साइबर विधि का उल्लघंन किया था।



  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top