कुत्ते की फंसे होने की सूचना पर पहुंची टीम ने बचाई जान- लोग कर रहे तारीफ

कुत्ते की फंसे होने की सूचना पर पहुंची टीम ने बचाई जान- लोग कर रहे तारीफ

नई दिल्ली। अक्सर सोशल मीडिया पर कोई व्यक्ति या विभाग जानवरों या पक्षियों की जान बचाते हैं, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग उनके कार्य की प्रशंसा करते हैं। एक पोस्ट अमेरिका के इमरजेंसी सर्विस विभाग ने अपने पेज से की है। शेयर किये गये फोटो मेें वह गोद में एक डॉगी दिखाई दे रहा है, जिसकी टीम ने रेस्क्यू कर जान बचाई है। लोग इस पोस्ट में उनके इस कार्य की तारीफ कर रहे हैं।


मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका के मिशिगन प्रांत के साउथ शहर में इमरजेंसी सर्विस विभाग ने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में बताया गया है कि विगत शनिवार को बर्फ से जमे हुए तालाब में कुत्ता फंस गया था, जिसका नाम शाशा है और इसकी उम्र करीब 12 साल बताई जा रही है। इसकी सूचना पाकर इमरजेंसी सर्विस विभाग का कर्मचारी रेस्क्यू टीम को लेकर तुरंत मौके पर पहुंच गया, जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद कर्मचारियों ने उस डॉगी को रेस्क्यू कर निकाल लिया है। वहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि कुत्ता कुछ दिन पूर्व अपने मालिक से अलग हो गया था, जिसके बाद कुत्ता अपना नया ठिकाना ढूंढ रहा था। गलती से कुत्ता वहां पर चला गया, जिसके बाद वह वहां पर फंस गया। इस पोस्ट को देखकर यूजर्स विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाएं पेश दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि अच्छा काम शेयइस और इस पर समुदाय .. मुझे पता है कि साशा की तलाश में काफी लोग थे और इसकी वजह यह है कि वह सुरक्षित रूप से घर है। आश्चर्यजनक है कि जब हम एक साथ जुड़ते हैं तो एक समुदाय क्या कर सकता है। खुशी है कि वह सुरक्षित है। वहीं अन्य यूजर्स कर्मचारियों की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top