बम विस्फोट में उड़े कई लोगों के चिथडे-कई की हालत गंभीर

बम विस्फोट में उड़े कई लोगों के चिथडे-कई की हालत गंभीर
  • whatsapp
  • Telegram

कराची। पाकिस्तान के कराची स्थित शेरशाह पारचा चौक इलाके में हुए बड़े बम विस्फोट में कई लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल 10 लोगों के विस्फोट की चपेट में आकर मरने की खबर सामने आई है। बम धमाके में कई अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और बचाव दल के अधिकारी विस्फोट स्थल पर पहुंचे हैं।

शनिवार को पाकिस्तान के कराची के शेरशाह पारचा चौक इलाके में बम विस्फोट की बड़ी वारदात हो गई है। शनिवार को एक इमारत के भीतर हुए बम विस्फोट में 10 लोगों के मरने की फ़िलहाल खबर सामने आई है। धमाके की चपेट में आकर घायल हुए कई अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह बम विस्फोट एक प्राइवेट बैंक के पास साइट क्षेत्र में हुआ है, जिसके चलते इलाके में स्थित कई अन्य इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। मौके पर पहुंचे पुलिस और बचाव दल के अधिकारी घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराए रहे हैं। घायल हुए लोगों में शामिल 4 लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। मिल रही खबरों के मुताबिक विस्फोट की इस वारदात में मरने वालों से अलग 12 लोगों के घायल होने की खबर मिल रही है। पुलिस के मुताबिक विस्फोट किन कारणों से हुआ है, फिलहाल इसका पता लगाया जा रहा है। विस्फोट स्थल पर बम निरोधक इकाई ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है तथा पुलिस एवं रेंजर्स के अधिकारियों ने इलाके की घेराबंदी को और अधिक कड़ा कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top