बाबा के बुलडोजर की राजनीति जा पहुंची पाक-रैली स्थल पर बुलडोजर से एक्शन

बाबा के बुलडोजर की राजनीति जा पहुंची पाक-रैली स्थल पर बुलडोजर से एक्शन

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से शुरू की गई बुलडोजर की राजनीति पड़ोसी दुश्मन देश पाकिस्तान के भीतर तक जा पहुंची है। अविश्वास प्रस्ताव हारने और सत्ता खोने के बाद से बौखलाए इमरान खान की रैली स्थल पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की ओर से लगाई गई रोक के साथ-साथ वहां पर बुलडोजर चलवा दिया है।

शनिवार को पाकिस्तान की राजनीति में उत्तर प्रदेश से आरंभ हुई बुलडोजर की राजनीति पडौसी दुश्मन देश पाकिस्तान के भीतर तक प्रवेश कर गई है। अविश्वास प्रस्ताव हारने और देश की सत्ता खोने के बाद से बौखलाए इमरान खान की ओर से सियालकोट में रैली की तैयारियां की जा रही है। सियालकोट एक ऐसी जगह है जो ईसाई समुदाय से संबंधित है और उसे लेकर विवाद चल रहा है। पुलिस ने पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ से जुड़े कार्यकर्ताओं को संबंधित क्षेत्र में रैली की तैयारियां करने से रोक दिया है। जिससे मामला बिगड़ गया है। मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस जब संबंधित इलाके में रैली की तैयारियों पर रोक लगाने के लिए पहुंची तो पूर्व प्रधानमंत्री की पार्टी से जुड़े लोगों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। मामला आगे बढ़ा तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और विरोध कर रहे लोगों के ऊपर लाठीचार्ज किया।

इसके बाद रैली स्थल पर बुलडोजर चलवाते हुए वहां चल रही तैयारियों को तहस-नहस कर दिया गया। इसके बाद अब इमरान खान ने ट्वीट करके कहा है कि इसमें कोई शक नहीं है कि वह आज सियालकोट जा रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top