तीर्थ यात्रियों की बस पर हमला करवाने वाले का बजा गेम- किया गया ढेर

तीर्थ यात्रियों की बस पर हमला करवाने वाले का बजा गेम- किया गया ढेर

नई दिल्ली। आतंक के जरिए अपनी रोजी-रोटी चलाने के लिए भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने वाले लश्कर ए तैयबा के मोस्ट वांटेड आतंकी का गेम बज गया है। आतंकी अबू कताल को अनजान हमलावरों मौत के घाट उतार दिया है।

भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने वाले आतंकी हाफिज सईद के करीबी एवं लश्करे तैयबा के मोस्ट वांटेड आतंकवादी अबू कताल को शनिवार की रात पाकिस्तान में ढेर कर दिया गया है। अज्ञात हमलावरों ने आतंकी को अपनी गोलियों का निशाना बनाते हुए उसे हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया है।

आतंकी हाफिज सईद के करीबी अबू कताल का भारत में हमलों की साजिश रचने में अहम हाथ रहता था, पिछले साल के जून महीने में कश्मीर में तीर्थ यात्रियों की बस पर हुए हमले में भी अबू कताल का ही हाथ था। इस हमले में 10 लोगों की मौत हो गई थी।

इसके अलावा पाकिस्तान में आराम के साथ रह रहे अबू कताल का नाम राजौरी जनपद के धंगरी गांव में आम नागरिकों को निशाना बनाने वाले आतंकी हमले में भी आया था।

Next Story
epmty
epmty
Top