संकट में फंसी यात्रियों की जान-इंजन में लगी आग से धुंआ ही धुआ हुआ विमान
नई दिल्ली। मस्कट से कोचीन जाने के लिए उड़ान भरने को तैयार खड़े एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के इंजन में आग लग गई। पूरी फ्लाइट में धुआं ही धुआं भर जाने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। बाद में विमान की फ्लाइट को रद्द कर दिया गया। कू्र मेंबर समेत विमान में सवार सभी 147 लोग सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिए गए हैं।
बुधवार को मस्कट एयरपोर्ट पर कोचीन के लिए उड़ान भरने को तैयार खड़े एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान के एक इंजन में आग लग गई। जिस समय आग लगने की यह घटना हुई उस वक्त फ्लाइट में कू्र मेंबर समेत तकरीबन 147 लोग सवार थे। फ्लाइट से पहले विमान के इंजन में लगी आग से पूरी फ्लाइट में धुआं ही धुआं भर गया।
बाद में फ्लाइट की उड़ान को रद्द कर दिया गया और राहत टीमें सक्रिय हो गई। डीजीसीए की ओर से अब कहा गया है कि हम मामले की जांच कर रहे हैं और यात्रियों को भारत लाने के लिए अब दूसरी फ्लाइट का इंतजाम किया गया है।
बताया जा रहा है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस का यह विमान जिस समय उड़ान भरने को तैयार था तो उसी वक्त फॉरवर्ड गैलरी में एक वेंट से जलने की गंध आई थी। इसके बाद थोड़ी ही देर में चारों तरफ धुआं ही धुआं भर गया। बाद में सक्रिय हुई राहत टीमों ने क्रू मेंबर समेत सभी 143 लोगों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया है।