खौफनाक मंजर-हुआ विस्फोट तो हवा में उड़ते दिखाई दिए शरीरों के चीथडे

खौफनाक मंजर-हुआ विस्फोट तो हवा में उड़ते दिखाई दिए शरीरों के चीथडे

नई दिल्ली। काबुल स्थित एयरपोर्ट पर हुए धमाके में 12 अमेरिकी सैनिकों समेत तकरीबन 5 दर्जन लोगों की जान चली जाने के साथ एक सैकड़ा से भी अधिक लोग घायल हो गए हैं। धमाके के प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया है कि आत्मघाती धमाका इतना जोरदार था कि उसकी चपेट में आए लोगों के शरीर के चीथडे जब हवा में काफी देर तक उड़ते हुए दिखाई दिए तो हलक से थूक भी बाहर नही निकल सका।

अंतर्राष्ट्रीय विकास समूह के एक पूर्व कर्मचारी द्वारा बयां किए गए धमाके के आंखों देखे हाल को सुनकर घटना के दौरान पैदा खौफनाक मंजर को अपनी आंखों में देख लोगों के दिल दहल गए। अंतर्राष्ट्रीय विकास समूह के पूर्व कर्मचारी के पास अमेरिकी वीजा है और वह घटना के समय हजारों लोगों के साथ एयरपोर्ट पर लगी लाइनों में लगा हुआ था, ताकि वह किसी तरह से विमान तक पहुंच सके और अफगानिस्तान को छोड़कर जा सके। अंतर्राष्ट्रीय विकास समूह का पूर्व कर्मचारी तकरीबन 10 घंटे तक लाइन में खड़ा रहा और अचानक बृहस्पतिवार की शाम 5.00 बजे जोरदार धमाका हो गया। कर्मचारी ने बताया है कि यह धमाका ऐसा था कि जैसे किसी ने मेरे पैरों तले से जमीन खींच ली हो। एक पल के लिए तो मुझे ऐसा लगा कि मेरे कानों के परदे फट गए हैं और मैं अब सुन नहीं पाऊंगा। मैंने देखा कि शरीर के शरीर और शरीर के अंग हवा में उड़ने लगे। ऐसा लग रहा था कि एक बवंडर प्लास्टिक की थैलियों को लेकर आसमान की तरफ उड़ रहा है।

विस्फोट के धमाके से उडे इंसानी शरीर के अंग तथा बुजुर्ग घायल, पुरुष, महिलाएं और बच्चों के शरीर के टुकड़े विस्फोट की जगह पर बिखरे हुए देखे हैं। अंतर्राष्ट्रीय विकास समूह के पूर्व कर्मचारी ने बताया है कि इस जीवन में कयामत देखना संभव नहीं है, लेकिन आज मैंने जो कयामत देखी है, उसे मैंने अपनी आंखों से देखा है। 20 साल बाद सत्ता में वापसी करने वालों ने लोगों को विश्वास दिलाने की कोशिश की है कि वह उनके अधिकारों की रक्षा करेगा। लेकिन लोगों को उनकी बात पर भरोसा नहीं हुआ है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया है कि सड़क पर पड़ी लाखों और घायलों को अस्पताल ले जाने वाला भी कोई नहीं था। उन्हें सड़क से हटाने वाला भी वहां कोई नहीं मिला। मृत और घायल सड़क पर और सीवेज नहर में पडे थे। नहर में बहता थोड़ा सा पानी भी पूरी तरह से खून में बदल गया था।





Next Story
epmty
epmty
Top