बंदूकधारी की फायरिंग से धरती हो गई लाल- कई बच्चों समेत 31 की मौत

नई दिल्ली। हाथ में बंदूक लेकर निकले सनकी युवक ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए सड़कों के ऊपर दहशत पसरा दी है। अंधाधुंध तरीके से गोली चलाते जा रहे युवक के निशाने से बचने को लोगों में भगदड़ मच गई। चाइल्ड केयर सेंटर पर किए गए इस हमले में कई बच्चों समेत 31 लोगों की मौत हो गई है।
बृहस्पतिवार को थाईलैंड के नोंग बुआ राम फू इलाके के भीतर लोगों को उस समय एक बंदूकधारी का कहर झेलने को मजबूर होना पड़ा है जब हाथ में बंदूक लेकर निकले व्यक्ति ने अंधाधुन तरीके से फायरिंग करनी शुरू कर दी। हालात कुछ ऐसे बने की जो भी व्यक्ति सामने आया उसे हमलावर अपनी बंदूक से भूनता हुआ आगे की तरफ बढ़ता रहा।
बंदूक की गोलियों की चपेट में आकर जमीन पर गिर रहे लोगों के खून से लाल हो रही धरती को देखकर लोगों में भगदड़ मच गई। बंदूकधारी से बचने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे। पुलिस के मुताबिक हाथ में बंदूक लेकर निकला हमलावर अंधाधुंध तरीके से फायरिंग कर रहा था। फायरिंग की इस घटना में कई बच्चों समेत 31 लोगों की मौत हो जाना बताई जा रही है। फायरिंग किए जाने की घटना किस बात को लेकर अंजाम दी गई है अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि इस घटना के जो वीडियो सामने आए हैं उनमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि लोग फायरिंग से बचने के लिए इधर-उधर भागते देख रहे हैं।