बस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर इतने हुई
लीमा। दक्षिण-पश्चिमी पेरू के अयाकुचो क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक राजमार्ग पर हुई अंतर-प्रांतीय बस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी है।
निजी चैनल लैटिना टेलीविज़न के अनुसार अब तक 26 लोगों की मौत की सूचना मिली है। पुलिस अधिकारियों ने शुरुआत में 21 लोगों की मौत और 15 लोगों के घायल होने की सूचना दी, जिन्हें क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया।
उन्होंने बताया कि एम्प्रेसा टूरिज्मो मोलिना यूनियन सैक का वाहन अयाकुचो क्षेत्र के कैंगालो प्रांत के पारस जिले में लॉस लिबर्टाडोरेस राजमार्ग पर सड़क से उतरकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया था।
नेशनल पुलिस रोड प्रोटेक्शन डिवीज़न के प्रमुख जॉनी रोलांडो वाल्डेरामा के अनुसार बस लीमा-अयाकुचो मार्ग पर जा रही थी जिसमें लगभग 40 यात्री सवार थे। स्थानीय स्वास्थ्य सुविधाओं, अग्निशमन विभाग और पुलिस स्वास्थ्य सेवा से पांच एम्बुलेंस दुर्घटना स्थल पर भेजी गईं।