रेड के वक्त महिला के उतरवाये कपड़े- कोर्ट ने पुलिस को सुनाया यह फैसला

रेड के वक्त महिला के उतरवाये कपड़े- कोर्ट ने पुलिस को सुनाया यह फैसला
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। एक मामला ऐसा सामने आया है, जब पुलिस एक अपराधी को पकडने के लिये गई थी। इसी दौरान पुलिस ने जांच के लिये महिला के कपड़ों को उतरवा दिया था, लेकिन बाद में पता चला कि पुलिस गलत जगह आ गई। यह मामला कोर्ट में चला गया, जिसके बाद जज ने फैसला सुना दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका के शिकागो स्थित एक शहर मे पुलिस अपराधी की तलाश कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक अश्वेत सोशल वर्कर के आवास पर छापा मारा था। इसी दौरान पुलिस महिला के घर में घुस गई और तलाशी के वक्त पुलिस ने महिला के सारे कपडे उतरवा दिये थे। पुलिस ने महिला के हाथ में हथकडी पहनाकर बहुत देर तक खडा रखा, लेकिन पुलिस को बाद में पता चला कि वह गलत जगह आ गई, जिस अपराधी की तलाश में वह आई थी, वह पडोस के एक घर में रहता है। इसकी जानकारी होने के बाद पुलिस वहां से चली गई, जिसके बाद महिला ने स्थानीय ट्रिब्यूनल में इसके विरूद्ध मामला दर्ज कराया। इस मामले पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब पुलिस अधिकारियों ने उसके यहां छापा मारा तो वह से ही निर्वस्त्र थी और वह अपने कपडे बदल रही थी। महिला ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने उसे करीब आधा घंटा तक निर्वस्त्र के ही रखा और हाथ में हथकडी पहना दी थी। इस मामले पर कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि महिला को तीन मिलियन डॉलर रूपये का हर्जाने के रूप में दिये जायें। बताया जा रहा है कि यह घटना दो वर्ष पुरानी है, लेकिन कोर्ट ने इस मामले पर फैसला सुनाया है।



  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top