पहली बार स्कूल पहुंचे बच्चे ने लिखा कुछ ऐसा वाक्य- टीचर व परिजन हैरान

पहली बार स्कूल पहुंचे बच्चे ने लिखा कुछ ऐसा वाक्य- टीचर व परिजन हैरान
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। तेजी से बदलती दुनिया में बच्चो की पसंद और लक्ष्य भी कुछ जुदा हो गये हैं। एक बच्चा पहली बार स्कूल पहुंचा। उसने ऐसा वाक्य लिख दिया कि टीचर ने उसके माता और पिता को बुलाया, जिसे देखकर वह भी हैरान रह गये।

मिली जानकारी के अनुसार इंग्लैंड के समरसेट इलाके में निवास करने वाली क्रिस्टी जॉर्डन स्मिथ नामक महिला ने अपने पांच वर्ष के बच्चे को स्कूल भेजने का निर्णय लिया। जब महिला का यह बच्चा स्कूल में पहुंचा तो उसका वहां पर जोरदार तरीके से वेलकम भी हुआ। इसके बाद बच्चे के माता और पिता दोनों स्कूल से वापस घर लौट आये। कक्षा में जब बच्चे से टीचर ने पूछा कि क्या वह लिख और रीड कर सकता है तो बच्चे ने सिर से इशारा करते हुए कहा कि हां। बच्चे ने अपने टीचर की बात सुनकर अपनी कॉपी के साथ पेन उठाई और अपने जीवन का प्रथ वाक्य लिख दिया। बच्चे के द्वारा लिखे गये वाक्य को जब टीचर ने पढ़ा तो वह चौक गई क्योंकि उसने लिखा था कि आई लाइक वाइन इसके मायने ेहोते हैं कि मुझे शराब बहुत पसंद हैं। इसके बाद टीचर ने उसके माता और पिता को कॉल की और वापस बुलाया और बच्चे के उस वाक्य को दिखाया। उसकी माता वाक्य को देखकर हैरान हो गई और कहा कि समझ नहीं आया है कि इसने ऐसा कैसे लिख दिया। बताया जा रहा है कि महिला ने जब बच्चे से घर आकर पूछा कि वाइन क्या होती है तो उसने इंकार कर दिया। इस मामले पर महिला ने सफाई देते हुए कहा कि ना ही वह खुद और ना ही उनका पति घर में शराब का सेवन करते हैं। महिला अब अपने लाल को समझा रही है कि वाइन के मायने क्या हैं।



  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top