ट्रम्प की हत्या के प्रयास में गन क्लब में शामिल हुआ था हमलावर

ट्रम्प की हत्या के प्रयास में गन क्लब में शामिल हुआ था हमलावर

वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार एवं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की हत्या के प्रयास में हमलावर ने गन क्लब की सदस्यता ली थी।

‘एबीसी न्यूज’ ने शुक्रवार को आयोवा सीनेटर चक ग्रासली के कार्यालय के हवाले से यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक हमलावर थॉमस मैथ्यू क्रुक्स कथित तौर पर 10 अगस्त, 2023 को पेंसिल्वेनिया में क्लेयरटन स्पोर्ट्समैन के गन क्लब में शामिल हुआ था और 43 बार वहां गया था।

थॉमस ने गत 13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया प्रांत में रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति की हत्या करने की कोशिश की, लेकिन असॉल्ट राइफल से निकली गोली श्री ट्रम्प के दाहिने कान को छूते हुए निकल गयी। इसी दौरान अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने हमलावर को मार गिराया। गोलीबारी में एक दर्शक की मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

संघीय जांच ब्यूरो घटना की जांच कर रही है , लेकिन हमलावर का मकसद पता नहीं चल पाया है। इस घटना ने हत्या के प्रयास को रोकने में अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की विफलता के मद्देनजर इसके निदेशक को इस्तीफा देना पड़ा।

Next Story
epmty
epmty
Top