आतंकवादियों ने 7 मजदूरों की गोली मारकर की हत्या
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को एक हमले में सात मजदूरों की मौत हो गई। प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
प्रवक्ता शाहिद रिंद ने बताया कि हमला प्रांत के पंजगुर जिले में स्थानीय समय के अनुसार रात करीब 10 बजे हुआ। प्रवक्ता ने बताया कि मजदूर काम के लिए अस्थायी रूप से एक स्थानीय ठेकेदार के घर में रह रहे थे, जिस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया।
जिले की पुलिस के सूत्रों ने बताया कि मृतक पूर्वी पंजाब प्रांत के निर्माण श्रमिक थे, उन्होंने बताया कि घटना के बाद हमलावर मौके से भाग गए। अभी तक किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
देश के प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने हमले की निंदा की और बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री को अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए हर संभव उपाय करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में शरीफ के हवाले से कहा, “हम पाकिस्तानी धरती से आतंकवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”