पूर्व चीफ जस्टिस के घर आतंकी हमला-ग्रेनेड अटैक में दो पुलिसकर्मी..

पूर्व चीफ जस्टिस के घर आतंकी हमला-ग्रेनेड अटैक में दो पुलिसकर्मी..

नई दिल्ली। पूर्व मुख्य न्यायाधीश के आवास पर अंजाम दिए गए आतंकी हमले में ग्रेनेड अटैक की चपेट में आकर दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। पूर्व सीजेपी की कार भी इस हमले की भेंट चढ़ते हुए बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। ग्रेनेड अटैक के इस हमले में पूर्व चीफ जस्टिस और उनका परिवार बाल बाल बच गया है।

बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश रहे साकिब निसार के लाहौर स्थित आवास पर आतंकी हमला अंजाम दिए जाने की जानकारी मिल रही है। खबरों के मुताबिक पूर्व चीफ जस्टिस के घर पर गैराज में ग्रेनेड से हमला किया गया है। ग्रेनेड के धमाके की चपेट में आने से दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जिन्हें हास्पीटल में भर्ती कराया गया है। धमाका इतना जबरदस्त था कि पूर्व चीफ जस्टिस की कार भी धमाके की चपेट में आकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

गनीमत इस बात की रही है कि इस ग्रेनेड अटैक में पूर्व मुख्य न्यायाधीश साकिब निसार और उनके परिवार के लोग बाल बाल बच गये है। पुलिस अफसरों ने प्राथमिक जांच में आतंकी हमले या विदेशी साजिश का अंदेशा जताया है। उल्लेखनीय है कि ग्रेनेड अटैक का शिकार हुए पूर्व मुख्य न्यायाधीश ने बतौर तत्कालीन चीफ जस्टिस वर्ष 2017 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे नवाज़ शरीफ़ को अयोग्य करार दिया था।

Next Story
epmty
epmty
Top