जुम्मे की नमाज के दौरान आत्मघाती बम हमला- 30 की मौत, आधा सैकडा जख्मी

जुम्मे की नमाज के दौरान आत्मघाती बम हमला- 30 की मौत, आधा सैकडा जख्मी

नई दिल्ली। जुमे की नमाज के दौरान पाकिस्तान की पेशावर स्थित मस्जिद के भीतर हुए आत्मघाती बम हमले की चपेट में आकर तकरीबन 30 नमाजियों की मौत हो गई है। बम हमले की इस वारदात में 50 से अधिक लोग घायल होना बताए गए हैं। यह विस्फोट एक मस्जिद के भीतर हुआ है।

शुक्रवार को पाकिस्तान के पेशावर में कोचा रिसालदार इलाके में किस्सा ख्वानी बाजार स्थित मस्जिद के भीतर नमाज के दौरान दो लोगों द्वारा आत्मघाती बम हमला किया गया है। पुलिस के मुताबिक शहर के किस्सा ख्वानी बाजार में जब दो हमलावरों ने मस्जिद के भीतर घुसने की कोशिश की तो वहां पर खड़े पुलिसकर्मियों के रोकने पर दोनों ने उनके ऊपर दोनों ने फायरिंग कर दी। हमलावरों की गोलियों की चपेट में आकर एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा पुलिसकर्मी गोलियों की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस कर्मियों के ऊपर हमला करने के बाद दोनों हमलावरों द्वारा मस्जिद के भीतर बम हमला किया गया। इस आत्मघाती बम हमले में तकरीबन 30 नमाजियों की मौत होना बताया जा रहा है। जबकि 50 से भी अधिक लोग घायल होना बताए गए हैं। आत्मघाती बम हमले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीमें घायल हुए लोगों को वहां से उठाकर लेडी रीडिंग अस्पताल में ले जा रही है। उधर स्थानीय लोगों द्वारा भी घायलों को अपनी बाइक एवं कारों में लादकर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। पुलिस और सुरक्षा टीमों की ओर से समूचे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top