मिली कामयाबी - पांच नक्सली गिरफ्तार कर भेजे गए जेल

मिली कामयाबी - पांच नक्सली गिरफ्तार कर भेजे गए जेल

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एरिया डोमिनेशन के लिए सुकमा जिला पुलिस बल, डीआरजी, सीएएफ और सीआरपीएफ की सेकंड बटालियन के जवानों की संयुक्त टुकडी ने फुल बागड़ी के कंगोड़ीपारा की पहाड़ियों से पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया।

सोमवार को पुलिस सूत्रों के अनुसार नक्सली कलमू सन्ना, मुचाकी पोज्जा, कमलू गंगा, मुचाकी आयता और मुचाकी सोमो को कल रात गिरफ्तार किया गया। आज सुबह इन सभी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। जवानों ने नक्सलियों के पास से तीन टिफिन और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की। पकड़े गये सभी नक्सली बड़े सेट्टी के रहने वाले है।

उधर, बीजापुर में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान में डीआरजी एवं थाना गंगालूर की टीम सावनार, तोड़का, कोरचोली, पालनार के सर्चिग के दौरान पालनार के जंगलों में एक लाख के इनामी नक्सली ताती उर्फ सक्कु ताती के होने की सूचना मिलने पर क्षेत्र की घेराबंदी करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर निरीक्षक मुरली ताती का अपहरण कर हत्या करने में शामिल था।

Next Story
epmty
epmty
Top