यूक्रेन-रूस विवाद के बीच अपने देश वापस लोटे छात्र
भोपाल। यूक्रेन-रूस विवाद के बीच कीव से छात्रों समेत लगभग 250 नागरिक एयर इंडिया के विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे हैं, जिनमें मध्यप्रदेश के दो छात्र भी शामिल हैं।
राज्य के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा ने बताया कि कीव (यूक्रेन) से मंगलवार देर रात उड़ान संख्या एआई-1946 दिल्ली में उतरी है। इसमें देश के अन्य नागरिकों के अलावा मध्यप्रदेश के दो छात्र भी शामिल हैं, जो यूक्रेन में उच्च शिक्षा के लिए गए थे।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा यूक्रेन से उड़ान संख्या एआई-1946 गुरुवार और शनिवार को भी आएगी, जिसके माध्यम से फिर भारतीयों को वापस लाया जाएगा। इसमें भी मध्यप्रदेश के अनेक नागरिकों के वापस आने की संभावना है।
उड़ान संख्या एआई 1946 मंगलवार देर रात दिल्ली स्थित अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंची, जिसमें छात्रों सहित 250 भारतीय नागरिक सवार थे।
विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने मंगलवार रात ट्वीट के जरिए कहा कि लगभग 250 छात्र और नागरिक यूक्रेन से दिल्ली पहुंचे हैं और आने वाले दिनों में और उड़ानें भारतीय नागरिकों की वापसी में मदद करेंगी।
इस बीच रुस और यूक्रेन के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते युद्ध की आशंका और बढ़ गयी है।