इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात SSB के ASI ने गोली मारकर की आत्महत्या
महाराजगंज । उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जनपद से सटी इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB) के एएसआई ने कारबाइन से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। खबर के मुताबिक 66वीं वाहिनी के बीओपी बैरिया बाजार के कमांडर एएसआई विश्वजीत शर्मा ने अपने बेड पर ही कार्बाइन से गले में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
गोली की आवाज सुनकर अन्य जवान मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक विश्वजीत शर्मा की मौत हो चुकी थी। जवानों ने तुरंत इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी, जिसके बाद एसडीएम और सीओ ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
जांच में पता चला है कि परिवारिक मामले को लेकर एसएसबी जवान ने आत्महत्या की है। मृतक कमांडर एसआई विश्वजीत शर्मा हिमाचल प्रदेश के रहने वाला थे और कई दिनों से डिप्रेशन में दिख रहे थे। पुलिस ने पूरे मामले में शुरुआती कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
डिप्टी एसपी रणविजय सिंह ने बताया कि बेरिया बाजार में बीओपी कैंप है। यहां कंपनी कमांडर द्वारा आज अवगत कराया गया कि एक एएसआई विश्वजीत शर्मा ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। सूचना पर मैं मौके पर पहुंचा और देखा और जांच की। इसमें आसपास के लोगों से इनके बारे में जानकारी ली गई तो कुछ पारिवारिक विवाद सामने आया है। प्रथम दृष्टया ये आत्महत्या ही दिख रही है। एएसआई विश्वजीत शर्मा हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे। घरवालों को इसकी सूचना भेजी जा रही है।