श्रीलंकाई नागरिक की पीट-पीट कर हत्या

श्रीलंकाई नागरिक की पीट-पीट कर हत्या

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सियालकोट में ईशनिंदा के नाम पर कट्टरपंथियों की भीड़ ने शुक्रवार को एक श्रीलंकाई नागरिक की पीट-पीटकर कर दी। इतना ही नहीं उन लोगों ने उसकी लाश को भी जला दिया।

सियालकोट जिला पुलिस के अधिकारी उमर सईद मलिक ने बताया कि श्रीलंकाई व्यक्ति की पहचान प्रियंत कुमार के तौर पर हुई है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कारखाने में घटित हुई इस घटना को भयानक करार दिया है और कहा कि श्रीलंकाई नागरिक को जिंदा जलाना "पाकिस्तान के लिए शर्म का दिन है।" उन्होंने कहा, "मैं जांच की देखरेख कर रहा हूं और कोई गलती न हो, सभी जिम्मेदार लोगों को कानून के तहत दंडित किया जाएगा। गिरफ्तारियां जारी हैं।"

वहीं, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने बयान जारी कर कहा कि सियालकोट में भीड़ द्वारा की गई नृशंस हत्या निंदनीय और शर्मनाक है। इस तरह की करतूत को किसी भी कीमत पर माफ नहीं किया जा सकता है।



Next Story
epmty
epmty
Top