छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से इतने लोग हुए घायल- मची अफरा तफरी

छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से इतने लोग हुए घायल- मची अफरा तफरी

न्यूयॉर्क, अमेरिका में पेनसिल्वेनिया के लैंकेस्टर काउंटी में रविवार को एक छोटा विमान पार्किंग स्थल से टकरा गया, जिससे उसमें सवार पांच लोग घायल हो गये।

स्थानीय अधिकारियों ने साेमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, विमान अंतरराष्ट्रीय समयानुसार शाम 08:18 बजे दुर्घटनाग्रस्त होकर लैंकेस्टर हवाई अड्डे के ठीक दक्षिण में मैनहेम टाउनशिप में ब्रेथ्रेन विलेज के पार्किंग स्थल में गिर गया। यह विमान ओहियो के स्प्रिंगफील्ड के लिए उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

मैनहेम टाउनशिप अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने रविवार शाम एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विमान में सवार सभी पांच लोग घायल हो गये और उन्हें स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया है। जमीन पर किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में पार्किंग स्थल में मौजूद करीब एक दर्जन वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। घटनास्थल से प्राप्त फुटेज में मलबे से काला धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है तथा कई कारें आग की लपटों में घिरी हुई हैं। दुर्घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। संघीय उड्डयन प्रशासन ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top