मदीना में PM को देखकर लगे चोर चोर के नारे- कई गिरफ्तार

मदीना में PM को देखकर लगे चोर चोर के नारे- कई गिरफ्तार

नई दिल्ली। तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर सऊदी अरब पहुंचे प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल को देखकर मदीना में चोर चोर के नारे लगाए गए हैं। घटना के बाद पुलिस द्वारा नारे लगाने वाले कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दरअसल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर पहुंचा है। मदीना में मस्जिद ए नबावी में जब पीएम के नेतृत्व वाला पाक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा तो वहां पर उपस्थित लोगों द्वारा चोर चोर के नारे लगाए थे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे वीडियो के भीतर सैकड़ों लोग प्रतिनिधिमंडल के सामने चोर चोर के नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

नागरिकों द्वारा यह नारे उस समय लगाए गए जब प्रतिनिधिमंडल को मस्जिद ए नबावी में आते हुए देखा गया। एक अन्य वीडियो में पाकिस्तान के सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब और नेशनल असेंबली के सदस्य शाहजैन बुग्ती को अन्य लोगों के साथ देखा गया था। एक पाकिस्तानी अखबार के मुताबिक सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने परोक्ष रूप से सऊदी अरब में किए गए विरोध प्रदर्शन के लिये प्रधानमंत्री इमरान खान को जिम्मेदार ठहराया है।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने औरंगजेब के हवाले से लिखा है कि मैं इस पवित्र भूमि पर इस व्यक्ति का नाम नहीं लूंगा, क्योंकि मैं इस भूमि का इस्तेमाल राजनीति के लिए नहीं करना चाहता हूं, लेकिन इमरान खान ने समाज को नष्ट करके रख दिया है।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इस समय सऊदी अरब के अपने पहले तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर गए हुए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top