यूक्रेन में मिसाइल हमले में छह लोग घायल

कीव। यूक्रेन के खारकीव में मंगलवार को रूस की ओर से मिसाइल हमले में एक बच्चे सहित कम से कम छह लोग घायल हो गए। देश की आपातकालीन सेवा ने आज यह जानकारी दी।
यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने मिसाइल हमले का एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि रूस अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का उल्लंघन कर युद्ध कर रहा है। युद्ध में नागरिक मारे जा रहे है और बुनियादी ढांचे को नष्ट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रूस के निशाने पर यूक्रेन के बड़े शहर हैं, जिन पर वह (रूस) अब मिसाइल दाग रहा है। एक अन्य वीडियो में खारकीव के रक्षा प्रमुख कोस्टियनटिन नेमिचेव ने हमले के बाद हुए नुकसान को दिखाया।
द गार्जियन के मुताबिक इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की के सलाहकार मैखाइलो पोडोलिक ने कहा कि रूस जानबूझकर यूक्रेन के लोगों के बीच दहशत फैलाना चाहता है। इसलिए वह आवासीय क्षेत्रों और बुनियादी ढांचे सहित शहरों पर गोलाबारी कर रहा है।
पोडोलीक ने कहा कि रूस सक्रिय रूप से यूक्रेन के शहरों पर गोलाबारी कर रहा है और आवासीय क्षेत्रों और प्रशासन स्थलों को निशाना बना रहा है। उन्होंने कहा कि रूस का लक्ष्य स्पष्ट है कि वह बड़े पैमाने पर दहशत फैलाने के साथ-साथ नागरिकों को हताहत करना चाहता है।
हमले के बाद विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने रूस के खिलाफ और ज्यादा से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने ट्वीट किया, "सेंट्रल फ्रीडम स्क्वायर और खारकीव के आवासीय जिलों पर रूसी मिसाइल हमले हुए। रूसी राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेन के जज्बे को खत्म करने में असमर्थ हैं। रूसी सेना ज्यादा से ज्यादा हमले कर निर्दोष नागरिकों की हत्या कर रहा हैं।