फाइनल मैच में सिराज ने लगाई लंका- झटके 6 विकेट- हुई ऑलआउट

फाइनल मैच में सिराज ने लगाई लंका- झटके 6 विकेट- हुई ऑलआउट

कोलंबो। एशिया कप में पाकिस्तान को हराकर फाइनल मैच में पहुंची श्रीलंका का आज भारत से मुकाबला है। इस फाइनल मुकाबले में भारतीय गेंदबाज ने मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका की लंका लगाते हुए 6 विकेट लिये हैं, जिसमें से तीन बल्लेबाजों को शून्य पर ही आउट किया। वहीं हार्दिक पांडया ने तीन विकेट और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट लिया। श्रीलंका ने भारत को विजय के लिये 51 रनों को लक्ष्य दिया है।

एशिया कप के फाइनल मैच में भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को 15 ओवर 2 गेंद में ही ऑलआउट कर दिया है। श्रीलंका के पांच बल्लेबाज शून्य पर ही आउट हुए हैं। श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल मैंडिस ने अपनी 17 रन बनाकर अपनी टीम में सबसे अधिक रन बनाये। श्रीलंका बल्लेबाज पथुम निसांका ने चार गेंद में दो रन, कुसल परेरा ने दो बॉल में शून्य, विकेटकीपर कुशल मेंडिस ने 34 गेंद में 17 रन, सदीरा समरविक्रमा दो गेंद में शून्य, चरित असलांका ने एक बॉल में शून्य, धनंजय डी सिल्वा ने दो गेंद में चार रन, दासुन शनाका ने चार बॉल में शून्य, डुनिथ वेललेज ने 21 गेंद में 8 रन, प्रमोद मदुशन ने 6 गेंद में एक रन, मथीशा पथिराना ने एक बॉल में शून्य और लास्ट में क्रिज पर बचे दुशान हेमन्था ने 15 गेंद में 13 रन बनाये हैं।

भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सात ओवर में एक मेडन ओवर करते हुए 6 विकेट झटककर 21 रन दिये। वहीं हार्दिक पांडयां ने 2 ओवर 2 गेंद में तीन रन देकर तीन विकेट, जसप्रीत बुमराह ने पांच ओवर में एक मेडन ओवर करते हुए एक झटककर 23 रन और कुलदीप यादव ने एक ओवर में एक रन दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top