बांग्लादेश से भारत पहुंची शेख हसीना अब हिंडन एयरबेस से भी उड़ी

नई दिल्ली। बांग्लादेश में भड़की हिंसा के बाद देश छोड़कर प्लेन के माध्यम से भारत पहुंची पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना अब यहां से भी चली गई है। हिंडन एयरबेस से उडा विमान शेख हसीना अपने साथ लेकर चला गया है।
मंगलवार को हिंडन एयर बेस से बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रही शेख हसीना का प्लेन उड़ान भर गया है। प्लेन में सवार हुई शेख हसीना का अगला ठिकाना कहां होगा? अभी इस बाबत कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। उधर बताया जा रहा है कि ब्रिटेन बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपने देश में राजनयिक शरण देने से इनकार कर दिया है।
इस बीच बांग्लादेश में सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। हिंदू मंदिरों एवं घरों को निशाना बनाने वाले कट्टरपंथियों ने चिटगांव के छह थानों पर हमला करते हुए वहां पर बड़े स्तर पर तोड़फोड़ की गई है। थानों पर हमला करने वाले उपद्रवी यहां से हथियार भी लूटकर अपने साथ ले गए हैं। जिसके चलते बांग्लादेश में हिंसा का नंगा नाच हो रहा है और जिसके हाथ जो कुछ भी लग रहा है, वह उसे लूट कर अपने साथ लेकर जा रहा है।