सुरक्षा दीवार की हार, हिचकिचाहट में सऊदी अरब

सुरक्षा दीवार की हार, हिचकिचाहट में सऊदी अरब

रियाद। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बिडेन की जीत से जहां कई देश उत्साहित हैं तो वहीं कुछ देश असहज भी हुए हैं। सऊदी अरब ने जो बिडेन को बधाई संदेश देने में 24 घंटे से भी ज्यादा का वक्त लिया। इस हिचकिचाहट की वजह भी है। कहा जा रहा है कि सऊदी से ज्यादा शायद ही किसी देश को बिडेन की जीत से नुकसान होने वाला है। सऊदी के क्राउन प्रिंस की ट्रंप से काफी करीबी थी। कोई भी अमेरिकी राष्ट्रपति शपथ लेने के बाद पहला विदेशी दौरा कनाडा या मेक्सिको का करता था लेकिन ट्रंप ने अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए सऊदी अरब को चुना था। ट्रंप सऊदी के लिए एक सुरक्षा दीवार की तरह थे। चाहे वो मानवाधिकार उल्लंघन का मुद्दा हो या यमन के युद्ध में उसकी भूमिका, ट्रंप प्रशासन ने हमेशा सऊदी का साथ दिया। वहीं, अमेरिका के पूर्व उप-राष्ट्रपति बिडेन ने चुनावी कैंपेन में संकल्प लिया है कि वो सऊदी के साथ संबंधों की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा, बिडेन यमन युद्ध में अमेरिकी मदद रोकने की भी बात कर चुके हैं। सऊदी के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, सऊदी के लिए कोविड-19 से भी खराब अगर कोई चीज होगी तो वो जो बिडेन-20 होंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top