बोला SC- सारा मामला हम ही निपटाएं? हमने सरकार क्यों चुनी

बोला SC- सारा मामला हम ही निपटाएं? हमने सरकार क्यों चुनी
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट उस याचिका पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया हैं जिसमें रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान करने और उन्हें वापस भेजने की मांग की गई है। साथ ही शीर्ष अदालत ने इस तरह की याचिकाओं पर आपत्ति जताते हुए सवाल किया कि आखिर हमने सरकार क्यों चुनी है। प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना की अध्यक्षता वाली पीठ ने अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय से कहा, रोज हमें सिर्फ आपके मामले की सुनवाई करनी पड़ती है... सभी समस्याओं को लेकर आप अदालत आ जाते हैं.. चुनाव सुधार, संसद, जनसंख्या..

उपाध्याय ने कहा कि ये घुसपैठिए करोड़ों नौकरियां छीन ले रहे हैं और इसका आजीविका के अधिकार पर भी प्रभाव पड़ रहा है। प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ये राजनीतिक मुद्दे हैं. इन्हें सरकार के समक्ष उठाइए... अगर हमें ही आपकी सभी जनहित याचिकाओं को सुनना पड़ेगा तो हमने सरकार क्यों चुनी? वहां राज्यसभा और लोकसभा जैसे सदन हैं। उपाध्याय ने दलील दी कि पिछले साल मार्च में नोटिस जारी किया गया था लेकिन कोई प्रगति नहीं हुई। इस पर सालिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि उन्हें इस केस की जानकारी नहीं है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top