रूस के 7 एयरक्राफ्ट, 6 हेलीकॉप्टर एवं 30 टैंक तबाह-चारों तरफ तबाही का मंजर

रूस के 7 एयरक्राफ्ट, 6 हेलीकॉप्टर एवं 30 टैंक तबाह-चारों तरफ तबाही का मंजर

नई दिल्ली। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडीमीर जेलेंस्की ने अपने देश की पूरी सेना को रूस के खिलाफ युद्ध में उतारने का एलान कर दिया है। इसके अलावा यूक्रेन सरकार की ओर से अपने देश के 18 से 60 साल के पुरुषों के देश को छोड़ने पर पाबंदी लगा दी गई है। यूक्रेन ने अपने 10,000 नागरिकों को रूसी सेना के मुकाबले के लिए राइफल हाथों में थमा दी है। यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि उसने रूस के सात एयरक्राफ्ट आधा दर्जन हेलीकॉप्टर तथा तकरीबन तीन दर्जन टैंक तबाह कर दी है।

शुक्रवार को भी यूक्रेन रूस के हमलों से थर्रा रहा है, जिसके चलते चौतरफा तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। रूस की सेना लगातार आगे बढ़ते हुए एक के बाद एक मिसाइल छोड़ रही है। इस बीच यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि उसकी सेनाओं ने 800 से भी ज्यादा रूसी सैनिकों को मार गिराया है। यूक्रेन सैनिकों ने 30 रूसी टैंक तथा 7 जासूसी एयरक्राफ्ट तबाह कर दिए हैं। 6 हेलीकॉप्टर भी यूक्रेन सेना ने रूस के मार गिराए हैं। उधर रूस की सेना ने यूक्रेन के शहर कोनोटॉप को चारों तरफ से घेर लिया है। बाकी बची सेना सीधे राजधानी की तरफ बढ़ रही है। रूसी हमले में अभी तक 137 लोग मारे जा चुके हैं और तकरीबन 300 सौ लोग घायल हुए हैं। अमेरिकी रिपोर्ट के मुताबिक रूस की ओर से यूक्रेन के ऊपर तकरीबन 203 हमले किए गए हैं जिनमें 160 हमले मिसाइलों से एवं 83 जमीनी हमले किए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top