कीव से केवल इतनी दूर रूसी टैंक- यूक्रेन ने रोकने को उड़ाए पुल
नई दिल्ली। यूक्रेन पर धावा बोलने वाले रूस के टैंक अब यूक्रेन की राजधानी कीव से महज 32 किलोमीटर दूर रह गए हैं। चौतरफा इलाका मिसाइलों के धमाके से गूंज रहा है। रूसी टैंक रोकने के लिए यूक्रेन की सेना ने अब अपने ही तीन पुल उड़ा दिए हैं। उधर राष्ट्रपति ने आशंका जताई है कि अगले 96 घंटे यानी 4 दिन के भीतर रूस का कीव के ऊपर कब्जा हो जाएगा।
शुक्रवार को यूक्रेन की राजधानी कीव रूसी सैनिकों की ओर से किए गए मिसाइल हमलों के धमाकों से बुरी तरह से दहल गई है। लोग रात भर से अपने घरों, सबवे एवं अंडर ग्राउंड शेल्टर में छिपे हुए हैं। खाने-पीने से लेकर उनके सामने रोजाना की जरूरत की चीजों की कमी आकर खड़ी हो गई है। उधर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर जेलेंस्की ने दावा किया है कि रूसी सेना उसकी राजधानी में दाखिल हो गई है। रूसी टैंक अब राजधानी कीव से केवल 32 किलोमीटर दूर रह गए हैं। इन्हें रोकने के लिए यूक्रेन सेना ने अपने ही देश के तीन पुल उड़ा दिए हैं। राष्ट्रपति की ओर से आशंका जताई गई है कि अगले 4 दिन यानी 96 घंटे के भीतर रूस का कीव के ऊपर कब्जा हो जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया है कि रूसी सेना लगातार रिहायशी क्षेत्रों को अपना निशाना बना रही है।
उन्होंने रूसी नागरिकों से अपील की है कि वह इस लड़ाई के खिलाफ आगे आते हुए सडकों पर उतरते हुए प्रदर्शन करें। उधर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने रूस का साथ देने वाले देशों को चेतावनी जारी की है कि जो देश यूक्रेन पर युद्ध का समर्थन करेंगे उनके हाथों पर भी इसका खून लगेगा। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि दुनिया ने हमें जंग में लड़ने के लिए अकेला छोड़ दिया है। अमेरिका की ओर से ऐलान किया गया है कि वह यूरोप के भीतर 7000 अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती कर रहा है।