यूक्रेन में घुसी रूस की फौज- हवाई हमले में 9 लोगों की मौत
नई दिल्ली। लंबे तनाव के बाद रूस की ओर से यूक्रेन के ऊपर मिसाइल से किए गए हमले की चपेट में आकर यूक्रेन के 9 नागरिकों की मौत हो गई है। यूक्रेन के कई इलाकों में पहुंच चुकी रुसी फौज की ओर से लगातार हमले करते हुए धमाके किए जा रहे हैं। उधर यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि उसकी सेना ने रूस के 6 फाइटर विमानों को मार गिराया है।
बृहस्पतिवार को रूस की ओर से यूक्रेन पर किए गए मिसाइल हमले में नो नागरिकों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यूक्रेन में घुसी रूसी सेना ने वहां के कई गांव के ऊपर अपना कब्जा कर लिया है। जहां सिलसिलेवार एक के बाद एक धमाके हो रहे हैं। इस बीच बेलारूस बॉर्डर की ओर से भी रूस ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया है। रूस अब तीन तरफ से यूक्रेन की घेराबंदी करते हुए उसके ऊपर अपने हमले की कार्यवाही को आगे बढ़ा रहा है। दूसरी तरफ नाटो सेना भी अब रूस के खिलाफ जवाबी सैन्य कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। मुख्य बात यह है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन जहां रूस की ओर से किए गए हमले की बात को स्वीकार कर रहे हैं वहीं उनकी सेना ने कहा है कि उसने यूक्रेन के ऊपर अभी तक हमला नहीं किया है।