रूस यूक्रेन जंग- फंसे भारतीयों का रेस्क्यू मिशन रुका- वापिस लौटी फ्लाइट
नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन की ओर से नेशनल टेलीविजन पर किए गए हमले के ऐलान के बाद 5 मिनट के भीतर यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई प्रांतों के भीतर दर्जनों धमाके हुए हैं। राजधानी कीव के ऊपर मिसाइल से भी हमला किया गया है। एयरपोर्ट को बंद कर दिए जाने से यूक्रेन के भीतर फंसे भारतीयों के रेस्क्यू मिशन को भी रोक देना पड़ा है। यूक्रेन गई एयर इंडिया की उड़ान खतरे के अलर्ट के चलते वापस लौट आई है।
बृहस्पतिवार को रूस की ओर से यूक्रेन के खिलाफ किये गये जंग के ऐलान के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव के एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। यूक्रेन की ओर से उठाए गए इस कदम के बाद वहां पर फंसे भारतीयों के रेस्क्यू मिशन को भी एहतियात के चलते रोक देना पड़ा है। भारतीय लोगों को लेने के लिए यूक्रेन गई एयर इंडिया की फ्लाइट खतरे के अलर्ट के चलते वापस लौट आई है। उधर हमले का यूक्रेन की ओर से भी जवाब दिया गया है और रूसी विमानों को यूक्रेन के सैनिकों ने मार गिराया है। यूक्रेन की सेना की ओर से दावा किया गया है कि उसने लुहांस्क में 5 रूसी एयरक्राफ्ट एवं एक हेलीकॉप्टर को मार गिराया है। एयर इंडिया की फ्लाइट को नोटिस टू एयर मिशन भेजा गया था, यानी फ्लाइट के दौरान खतरे की आशंका जताई गई थी। यूक्रेन में मार्शल लॉ लागू करते हुए वहां की कानून व्यवस्था अब पूरी तरह से सेना ने अपने हाथ में ले ली है।