रूस ने दिया भारत का साथ, लगाई फटकार

रूस ने दिया भारत का साथ, लगाई फटकार

मॉस्को। रूस ने एक बार फिर से भारत का साथ दिया है। रूस ने भारत की इस बात का समर्थन किया है कि शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में कश्मीर जैसे द्विपक्षीय मुद्दे नहीं उठाए जाने चाहिए। रूस ने कहा है कि ऐसा करना संगठन के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है। एससीओ की वर्चुअल समिट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया था। पीएम मोदी ने कहा था कि एससीओ की बैठक में गैर-जरूरी तरीके से द्विपक्षीय मुद्दों को उठाने की कोशिश करना संगठन के मूल सिद्धांतों का उल्लंघन है। पीएम मोदी का इशारा साफ तौर पर पाकिस्तान की ही तरफ था। पाकिस्तान ने कुछ दिन पहले एससीओ की बैठक में कश्मीर मुद्दा उठाने की कोशिश की थी।


रूस के डेप्युटी चीफ ऑफ मिशन रोमन बाबूश्किन ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा, एससीओ के चार्टर में ये बात कही गई है कि बैठक के एजेंडे में द्विपक्षीय मुद्दों को ना लाया जाए। हमने सभी सदस्य देशों को भी स्पष्ट कर दिया है कि बहुपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए इन चीजों से बचना चाहिए। दरअसल, रूस के डेप्युटी चीफ ऑफ मिशन से सवाल किया गया था कि क्या एससीओ के अध्यक्ष होने के नाते उसने पाकिस्तान के सामने इस मुद्दे को उठाया था। रोमन बाबूश्किन ने कहा, जहां तक भारत-पाकिस्तान विवाद की बात है, हमारा रुख स्पष्ट है। हमें उम्मीद है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं होंगी।




Next Story
epmty
epmty
Top