खेरसान पर हुआ रूस का कब्जा- अब पैराट्रूपर्स का अस्पताल पर हमला

खेरसान पर हुआ रूस का कब्जा- अब पैराट्रूपर्स का अस्पताल पर हमला

नई दिल्ली। यूक्रेन के ऊपर किया गया रूसी सेना का हमला सातवें दिन भी लगातार जारी है। रूसी सेना राजधानी कीव एवं खारकीव समेत यूक्रेन के प्रमुख शहरों को अपना निशाना बनाते हुए हमले कर रही है। रूसी सेना ने खेरसान शहर के ऊपर अपना कब्जा कर लिया है। रूसी पैराट्रूपर्स की ओर से खारकीव में एक अस्पताल पर किए गए हमले के बाद तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। रूस ने यहूदियों के नरसंहार की याद को लेकर बनाए गए बेबिन यार होलोकास्ट मेमोरियल सेंटर के ऊपर भी हवाई हमले की कार्यवाही की है।

बुधवार को भी लगातार सातवें दिन यूक्रेन के खिलाफ रूस की ओर से हवाई एवं मिसाईल हमले की कार्यवाही जारी है। रूसी सेना की ओर से यूक्रेन की राजधानी कीव एवं खारकीव शहर समेत कई अन्य प्रमुख शहरों को अपना निशाना बनाते हुए मिसाइलें दागी जा रही है। आज सवेरे रूसी पैराट्रूपर्स द्वारा खारकीव में एक अस्पताल के ऊपर हमला किया गया है। इसके अलावा रूसी सेना ने यूक्रेन के खेरसान शहर के ऊपर अपना कब्जा जमा लिया है। इससे पहले मंगलवार की रात रूस के सैनिकों की ओर से राजधानी कीव के टीवी टावर के ऊपर मिसाइल से हमला किया गया था, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है। उधर रूस ने यहूदियों के नरसंहार की याद में बनाए गए बेबिन यार होलोकास्ट मेमोरियल सेंटर को अपना निशाना बनाते हुए हवाई हमला किया है। उधर सैन्य कार्रवाई से अलग संयुक्त राज्य परिषद के भीतर रूस को भारी शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है। मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में जैसे ही रूस के विदेश मंत्री ने बोलना शुरू किया तो लगभग 100 डिप्लोमेट्स ने इस दौरान वॉकआउट कर लिया।

Next Story
epmty
epmty
Top