रूस ने यूक्रेन पर किया मिसाइल हमला - गैस पाइपलाइन को विस्फोट से उड़ाया

रूस ने यूक्रेन पर किया मिसाइल हमला - गैस पाइपलाइन को विस्फोट से उड़ाया

कीव। रूस की सेना ने रविवार तड़के यूक्रेन के वासिलकीव में एक तेल डिपो पर मिसाइल हमला किया और खारकिव में गैस पाइपलाइन को विस्फोट से उड़ा दिया।

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन की राजधानी कीव से लगभग 30 किलोमीटर दूर दक्षिण वासिलकीव शहर में पहला विस्फोट हुआ। यहां एक बड़ा सैन्य हवाई अड्डा होने के साथ ही कई ईंधन टैंक भी है। दूसरा धमाका यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकिव में हुआ , जहां रूसी सुरक्षा बलों ने एक प्राकृतिक गैस पाइपलाइन को उड़ा दिया।

यूक्रेनी गृह मंत्रालय के सलाहकार एंटोन गेराशेंको ने टेलीग्राम पर कहा, 'केएलओ कंपनी के वासिलकोवस्काया तेल डिपो में मिसाइल से हमला किया गया। बचावकर्मी दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। विस्फोट से किसी की मौत की रिपोर्टें नहीं है। यह लंबे समय तक धधकता रहेगा और इससे पर्यावरण को भीषण नुकसान होगा।'

वार्ता

epmty
epmty
Top