रूस ने गाजा पट्टी से अपने 70 नागरिकों को निकाला
गाजा। फिलीस्तीन में रूसी राजनयिक मिशन ने बुधवार को गाजा पट्टी से 70 रूसी नागरिकों को निकाला जिन्हें पहले काहिरा भेजा जायेगा और वहां माॅस्को ले जाया जायेगा।
मिशन ने बताया कि आज, 70 रूसी नागरिकों को राफा चेकप्वाइंट के रास्ते गाजा पट्टी से निकाला गया। उनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। उसने कहा, " मिस्र में काम कर रहे हमारे साथी राजनयिक उनसे मिलेंगे और उन्हें काहिरा ले जाएंगे, जहां से उन सभी को आपातकाल मंत्रालय के विमान से मास्को ले जाया जाएगा।"
गौरतलब है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इजरायल और फिलीस्तीन के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर गाजा पट्टी से रूस और स्वतंत्र राज्यों के राष्ट्रमंडल के नागरिकों की स्वैच्छिक निकासी को लेकर 20 मई को एक आदेश पर हस्ताक्षर किए।
Next Story
epmty
epmty